Bhagyashree के Homemade Hair Oil का जबरदस्त नुस्खा, झड़ते बालों से मिलेगा छुटकारा | Boldsky

2021-03-04 3

Bollywood Actress Bhagyashree is famous for sharing beauty routines on her Instagram for fans. Bhagyashree recently introduced the preparation of her Homemade Hair Oil and shares the process to apply it on hair. As per Bhagyashree, this homemade hair oil helps to prevent hair fall and strengthens your hair.]

झड़ते बालों से हर कोई परेशान है। झड़ते बालों से निजात पाने के लिए हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है लेकिन इसके बाद भी चेहरे पर कोई खास असर देखने को नहीं मिलता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने घरेलू नुस्खा शेयर किया है। इस घरेलू नुस्खें का इस्तेमाल कर आप अपने झड़ते बालों से निजात पा सकते हैं। भाग्यश्री ने झड़ते बालों के लिए नेचुरल ऑयल बनाया है। चलिए जानते हैं तेल बनाने की विधि। जानें भाग्यश्री के होममेड हेयर ऑयल का जबरदस्त नुस्खा, झड़ते बालों से मिलेगा छुटकारा ।

#BhagyashreeHomemadeHairOil